रक्षावंधन के महज चार दिन शेष बचे हुए

 

लखना, इटावा। भाई बहिन के पवित्र त्योहार रक्षावंधन के महज चार दिन शेष बचे हुए हैं। जिसके चलते कस्बा लखना के बाजार में रौनक देखने को मिलने लगी है। वहीं राखी की दुकानें भी सजने लगी हैं। जिन पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है।

इस पवित्र त्यौहार पर सभी बहिनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा का सूत्र राखी बांधने का काम करती हैं। जिसके लिए अभी से ही बाजार में राखी की दुकानें सजने लगी हैं। वहीं इसके अलाबा शुक्रवार कोबारिश न होने के चलते कड़ी धूप में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के द्वारा जमकर खरीदारी घर गृहस्थी के खान पान के सामान की खरीदारी के साथ राखियों को सूदूर भेजने के लिए खरीदारी की गयी। इसके साथ ही किसी- किसी के द्वारा अभी से ही अपने भाईयों की कलाईयों पर बांधने के लिए खरीदारी कर ली गयी है। इस त्यौहार के चलते लोगों के द्वारा अब अच्छे ढंग से त्यौहार को मनाने के लिए तैयारियां की जाने लगी हैं। वहीं मिठाई बिक्रेताओं के द्वारा घेवर मिठाईयों का भी बनाना शुरु कर दिया गया है। यह पश्चिमी इलाके की मिठाई. मानी जाती है। जिसको तैयार करने के लिए आगरा,फिरोजाबाद के कारीगर भी आ गये हैं।

 

Related Articles

Back to top button