स्टाम्प बैंडर विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर 

इटावा। यूपी के 25 हजार स्टाम्प बैंडर्स के हितों की अनदेखी और स्टॉक होल्डिंग की नीति को लेकर आल यूपी स्टाम्प बैंडर्स एसोसिएशन ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल कर कामकाज नहीं किया, जिसमे दस्तावेज लेखकों ने भी अपना समर्थन दिया।

आल यूपी स्टाम्प बैंडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इफ्तिखार मिर्जा ने कहा कि आल यूपी स्टाम्प बैंडर्स एसोसिएशन की पांच सूत्रीय मांगों में स्टाम्प पेपर की फोटो कॉपी, स्केनिंग करते हुए हो रहे राजस्व चोरी को रोकने के उपाय हेतु सेफ्टी फीचर लगाने की मांग प्रमुख है। इसके अलावा अन्य मांगे हैं समस्त स्टाम्प बेंडर को पहचान पत्र मुहैया कराने, एक लाख के सापेक्ष 250 रुपये का कमीशन भुगतान स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन से दिलाये जाने, पूर्व की भांति फिजिकल स्टाम्प एंव ई स्टाम्प सामानांतर रखे जाने, कोषागार के माध्यम से साफ्टवेयर निर्माण कराते हुए ई स्टाम्प की बिक्री को सुनिश्चित किया जाए क्योंकि स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन के अधीन कार्य मुश्किल हो रहा और असुरक्षा की भावना पनपती जा रही है। शासन से मांग है कि वह संगठन की मांगों पर सकारात्मक विचार कर समाधान करे। हड़ताप में प्रमुख रूप से ब्रज मोहन लाल वर्मा, सत्य प्रकाश पाल, मुकेश वर्मा, जफीर हुसैन, प्रताप बाबू दीक्षित, गिरीश नारायण शुक्ला, प्रेम चन्द्र गुप्ता, संजय जैन, साजिद अली, अशोक कुमार भास्कर, अमरीश सक्सेना, मो. शकील, मलखान सिंह चंदेल, हरिओम बरुआ आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button