सीडिंग ने होने पर पंेशन नहीं मिली
इटावा। जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 6647 पेंशनरों का पार्टल पर आधार सीडिंग न होने के कारण पेंशन प्राप्त नहीं हुयी है। ऐसे पेंशनरों की सूची ई-मेल के माध्यम से समस्त बैंक को प्रेषित की जा चुकी है समस्त वृद्धावस्था पेंशनर अपनी सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर छच्ब्प् (छंजपवदंस च्ंलउमदजे ब्वतचवतंजपवद व िप्दकपं) के पार्टल पर आधार सीडिंग कराये, तत्पश्चात ही वृद्धावस्था पेंशन किस्त की धनराशि निदेशालय द्वारा प्रेषित की जायेगी