स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के गांव की गली दलदल बनी हुई

 

ऊसराहार, इटावा। आजादी के 76 साल बाद भी स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के गांव की गली दलदल बनी हुई है सैनानी के गांव बदकन शाहपुर मे उनकी गली न बनने से कीचड भरा पडा है निकलने वाले ग्रामीण फिसल कर गिरते हैं और घायल होते हैं।

देश की आजादी के लिए ग्रामीणों मे आंदोलन की लौ जलाने वाले बदकन शाहपुर के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सैनानी सरदार सिंह 1941 मे मीसा आंदोलन के दौरान ग्रामीणों के बीच रात मे पर्चे बांट रहे थे उसी समय अंग्रेजो ने उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था स्वतंत्रता सैनानी सरदार सिंह शाक्य जेल से जब वापस आए तो वह फिर आजादी के लिए लडे 1977 मे उन्होने अलविदा कह दिया उनके पुत्र और परिजन आज भी गांव मे रहते हैं लेकिन वह जिस गली मे रहते हैं वह गली आज आजादी के 76 वर्ष बाद भी कीचड से बिजबिजा रही है गली मे हमेशा पानी भरा रहता और निकलने वाले ग्रामीण फिसल कर गिरते हैं लेकिन आज तक इस गली पर काम नही कराया गया है बद्कन शाहपुर गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली लगभग 500 मीटर सड़क की हालत बेहद खराब है। आजादी के 76 साल बाद भी गांव वासी खराब सड़क के कारण परेशान हैं। इस समस्या के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी से मैंने कई बार इस सड़क के मामले को लेकर बात कही लेकिन आज तक उनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को स्कूल जाते समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस कीचड़ के कारण कई बार ग्रामवासी इसमें फिसलते देखे जा सकते हैं।लेकिन इस सबके बाद भी प्रशासन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है ग्रामीण भूदेव शाक्य , दीपू शाक्य सुखदेव हरेंद्र शाक्य नरेंद्र शाक्य, छात्रा ििरया ने सडक को पक्का कराने की मांग की है इस संबध मे विकास अधिकारी ताखा राजकुमार शर्मा ने बताया मामला उनके संज्ञान में नही वह पंचायत सचिव को मौके पर भेजकर जांच करवा रहे हैं यदि गली को नही बनाया गया है तो प्राथमिकता से बनाई जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button