अनियमितता में इंचार्ज प्रधानाध्यापक निलंबित
चकरनगर, इटावा। विकास खंड चकरनगर के एक परिषदीय विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक को खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक पर कई अनियमितता के आरोप है।
खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार भारती के द्वारा एक सप्ताह पूर्व गौहानी के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक ज्योति राव की जांच की गई थी। जिसमें विद्यालय की मरम्मत के धन का प्रयोग न करना, विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति, एमडीएम में गड़बड़ी के साथ कार्यालय सहित विद्यालय की समुचित साफ-सफाई न होने की खंड शिक्षा अधिकारी ने आख्या रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी थी। आख्या रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को उपरोक्त इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। उपरोक्त कार्रवाई से लापरवाह विकास खंड के अन्य शिक्षकों में खलबली मची हुई है। सूत्रों की माने तो शिक्षा विभाग में यह कार्रवाई तो एकमात्र नमूना है, बल्कि गहनता से जांच की जाए तो, निलंबन के दायरे में दर्जनों शिक्षक आयेंगे। उपेंद्र कुमार भारती, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गौहानी विद्यालय में जांच के दौरान कई कमी पाई गई थी, जिसमें जांच आख्या रिपोर्ट के मुताबिक बीएसए के द्वारा इंचार्ज प्रधानाध्यापक ज्योति राव को निलंबित किया गया है।