रामशंकर कठेरिया बोले इंडिया गठबंधन सितम्बर में पड़ेगी फूट
इटावा। सांसद व पूर्व मंत्री प्रो. रामशंकर कठेरिया ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन में सितम्बर में टूटने का दावा किया है। बीजेपी की यूपी मंे 75 प्लस सीटंे आने की बात कही। विपक्ष के गठबंधन से सबसे पहला भागने वाला व्यक्ति केजरीवाल होगा। दूसरे नंबर पर बिहार के नीतीश कुमार, उसके बाद ममता दीदी और नकली हिंदुत्व वाले ठाकरे। चुनाव आते-आते सभी विपक्ष अपने दल से अकेले चुनाव लड़ेंगे। 2024 में जनता मोदी को चुनने जा रही है।