प्रधानाचार्य बेच दे रहा खाद्यान्न, बच्चों से साफ करा रहा शौचालय

*मामला फकीरे की मढैया मिडिल स्कूल का *एबीएसए को सौंपी गई जांच

 फोटो:- फकीरे की मढैया गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय
______
जसवंतनगर(इटावा)। फकीरे की मड़ैया गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पर सरकारी खाद्यान्न सामान बेच देने तथा उसे बच्चों को वितरण न करने के आरोप के साथ-साथ  स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से शौचालय तथा स्कूल परिसर साफ कराने का आरोप लगाया गया है।
गांव के एक ग्रामीण धीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार से  तहसील दिवस में शिकायत की है और प्रधानाचार्य को तत्काल हटाने की मांग की है। 
       इस गंभीर शिकायत पर उप जिलाधिकारी ने एक्शन लिया है।उन्होंने खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी को तुरंत जांच और उपयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
   शिकायतकर्ता धीरेंद्र कुमार ने प्रधानाध्यापक  लेखराज सिंह के विरुद्ध दिए शिकायती पत्र में कहा है कि  लगभग 4 माह से बच्चों को खाद्यान्न सामग्री नहीं दिया जा रहा और प्रधानाचार्य सामग्री को बाजार में बेच दे रहा है। बच्चों से वह जबरन शौचालय की सफाई करवाता है। स्कूल में  पड़ी बालू ,गिट्टी ईट आदि को मजदूरों की तरह उठवाता और स्कूल परिसर की सफाई कराता है। प्रधानाध्यापक ने  शिकायत कर्ता  को धमकी दी है कि  यदि उसके विरुद्ध उसने अपना मुंह  खोला, तो  विद्यालय के बगल में रखी उसकी दुकान को हटवा देगा।                     उपजिलाधिकारी ने  खंड शिक्षा अधिकारी अल्केश कुमार सकलेचा  को स्वयं  फौरी जाँच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
_____
 *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button