तहसील दिवस में आईं सभी शिकायतें निस्तारण विहीन रहीं

फोटो: शिकायत सुनते उप जिला अधिकारी जसवंत नगर
   जसवन्तनगर(इटावा): तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें कुल 22 शिकायतें आई, मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ।
   ग्राम भैसान के राकेश कुमार तथा संतोष कुमार ने घरेलू बंटवारे के आधार पर काबिज जमीन पर विपक्षी दलों द्वारा जबरदस्ती कब्जा किए जाने की, ग्राम आदियपुरा के ग्रामीण राजकिशोर, ग्रीश चंद, मुनेश चंद, सत्यपाल, रामरतन, आदि ग्रामीणों ने पड़ती भूमि में प्रार्थी के आवागमन के लिए रास्ता खुलवाने हेतु, छिमारा रोड के रामसनेही लाल द्वारा चक रोड पर अवैध रूप से किए हुए कब्जे को हटवाये जाने के सम्बंध में, मोहल्ला फक्कड़पुरा के वीरेंद्र सिंह द्वारा चकरोड़ का सीमांकन कराए जाने, नगला विधि रोड पानी के टंकी के पास नई बस्ती में रहने वाले ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनके घरों में अभी तक विद्युत लाइन नहीं डाली गई है, जबकि वह ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। 
इसके अलावा लगभग एक दर्जन के ज्यादा शिकायते आई । 
  समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मीनारायण तथा एसओ बलरई  जय प्रकाश मौजूद रहे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button