जिला व सेन्ट्रल जेल पहुंची फाइलेरिया की दवा
इटावा। जिला जेल व सेंट्रल जेल के 929 कैदियांे को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करवाया गया। फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग से बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान जिले मंे चलाया जा रहा है। बता दंे फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में चल रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान एमडीए के दौरान ग्राम महोला स्थित सेंट्रल जेल के कैदियांे को दवा सेवन कराया गया।
यह जानकारी वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. रामधनी ने दी। उन्हांेने बताया कि फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग से बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवन बहुत ही जरूरी है। जिला जेल 759 और संेंट्रल जेल मंे 170 कैदियांे को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया। जेल वरिष्ठ अधीक्षक डा. रामधनी ने बताया कि कैदियांे को दवा खिलाने से पहले यह सुनिश्चित कर लिया गया कि कोई भी यदि गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो उसे दवा का सेवन नहीं करना है। यदि कोई कैदी खाली पेट है तो उसे कुछ खिलाने के बाद ही दवा का सेवन कराया जाना है। जिला मलेरिया अधिकारी नीरज दुबे ने कैदियांे को बताया कि पुरूषांे मंे इस बीमारी मंें हाथ पांव यानी पैरांे मंे सूजन हो जाना और महिलाआंे के स्तन मंे सूजन आ जाना लक्ष्ण है फाइलेरिया रोग मच्छरांे द्वारा फैलता है। डीएमओं ने बताया कि फाइलेरिया रोग मच्छरांे के कारण फैलता है। इसीलिए जिला जेल व सेंट्रल जेल मंे एंटी लारवा का छिड़काव करवाया गया। कैदियांे को मच्छरांे से बचाव के लिए परिसर में आसपास पानी न जमा होने दंें। जेल परिसर मंे सफाई सफाई रखे। इस बारे मंे भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इस दौरान पाथ संस्था मंे डा. शिवकांत, जिला मलेरिया विभाग से विकास, प्रदीप, जितेन्द्र मिश्रा और जेल कर्मी उपस्थित रहे।