ताला पडे मकान को अज्ञात चोरों ने बीती रात निशाना बनाया
भरथन, इटावा। घर के सामने घेरा में सो रहे दम्पत्ति के ताला पडे मकान को अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि निशाना बनाकर सोने-चाँदी के आभूषण, नगदी सहित घर गृहस्थी का कीमती सामान पार कर दिया और भोर होने से पहले अज्ञात चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। सुबह जानकारी होने पर पीडित गृहस्वामी ने पुलिस कण्ट्रोल रूम व थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया। जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।
थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज यादव ने बताया कि बीती रात्रि गांव निवासी सर्वेश कुमार यादव पुत्र स्व0 सालिगराम व उनकी पत्नी मंजू देवी रोज की भाँति अपने घर के मुख्य द्वार पर ताला डालकर घर के सामने घेरा में सो रहे थे। तभी बीती मंगलवार की रात्रि के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया। पीडित सर्वेश कुमार यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य द्वार पर लगा ताला तोडकर घर में प्रवेश किया और घर के अन्दर दरवाजों के ताले व कुण्डी तोडकर अलमारी व बक्सों में रखे सोने-चाँदी के आभूषण एक सोने की जंजीर, दो अंगूठी, एक जोडी पैर की चाँदी की तोडा, कान के कुण्डल व 10 हजार रूपये की नगदी व अन्य कीमती सामान व कपडे आदि चुराकर अज्ञात चोर भोर होने से पहले रफू चक्कर हो गये। प्रातः जब वह अपने जानवरों की देखरेख व अन्य कामकाज करने के लिए जैसे ही उठे, घर के मुख्य द्वार का टूटा ताला व घर में बिखरा सामान देख उसके होश उड गये और घर के अन्दर देखने पर उक्त सामान गायब पाया। पीडित ने बताया कि उसका एक थैला समीप स्थित खेतों में पडा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची कण्ट्रोल रूम व थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया।