प्रधानमंत्री पर टिप्पड़ी करने से सपा नेता गिरफ्तार
इटावा। भाजपा छोड़कर सपा का दामन थामने के बाद से मनीष यादव पतरे जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के निशाने पर रहे हैं। सहकारी समितियोें के चुनाव में भाजपा के जनप्रतिनिधियों से तनातनी बढ़ने के बाद से उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। आखिरकार वह फेसबुक पर प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करके फंस गए। पुलिस प्रशासन ने मामले का स्वतरू संज्ञान लेकर न सिर्फ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया बल्कि मुठभेड़ में गिरफ्तारी दिखाकर 18 मुकदमों की हिस्ट्रीशीट भी खोल दी। कई लाइसेंसी असलाहों के मालिक पतरे पर तमंचा की बरामदगी दर्शाई गई है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के संदर्भ में फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी कर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले हिस्ट्रीशीटर मनीष यादव उर्फ पतरे पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नगला मर्दान थाना चौबिया को सैफई सीओ नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच प्रभारी तारिक खान एवं चौबिया थानाध्यक्ष मंसूर अहमद के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने उनके ग्राम नगला मर्दान से गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में पतरे के पास से एक तमंचा, तीन कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक हजार रुपये बरामद हुए हैं। पतरे पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री के संदर्भ में अपने फेसबुक अकाउंट पर अभद्र टिप्पणी कर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की थी। चौबिया थाने में उप निरीक्षक की तरफ से मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद से उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयासरत थी। पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किए जाने व अवैध असलहा की बरमादगी के संबंध में थाना चौबिया पर धारा 307, 7 क्रिमिनिल एक्ट व आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पतरे के विरुद्ध वर्ष 2009 से वर्ष 2023 तक जनपद के विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं मेें दर्ज मुकदमों के साथ ही वर्ष 2009 में लखनऊ के थाना हसनगंज में दर्ज हत्या के मुकदमे के साथ कुल 18 मुकदमों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इनमें हत्या, जानलेवा हमला, चोरी, एससीएसटी एक्ट, वर्ष 2015 में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट के केस दर्शाए गए हैं। पिछले माह जिला प्रशासन की तरफ से गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई की गई थी।