चिंगारी से घर गृहस्थी का सामान जला
चकरनगर, इटावा। बिठौली थाना के गांव कंधावली में रविवार शाम को बिजली की चिंगारी से अचानक एक छप्पर में आग लग गई। चीख पुकार पर दौड़े ग्रामीणों ने मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पहले ही छप्पर में रखा घर गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया।
सुरेश पुत्र गंगा प्रशाद शाक्यवार ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे अचानक उनके मकान पर रखे छप्पर में लाइट की चिंगारी से अचानक भीषण आग लग गई। चीख-पुकार पर दौड़े ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया, तब तक छप्पर सहित उसमें रखा घर गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा भी आग बुझाने का काम किया गया, साथ ही पुलिस ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। विष्णु दत्त मिश्र, तहसीलदार ने बताया कि घटना स्थल पर लेखपाल को भेजकर जांच कराई जा रही है, तदोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी।