मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत दीपक जलाकर वीर बलिदानियों को याद किया जायेगा

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत दीपक जलाकर वीर बलिदानियों को याद किया जायेग

गोरखपुर -आगामी संगठनात्म कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर शनिवार को रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जहाँ पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता संगठन के कार्यों को पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से करता है यही कारण है कि अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं से हम भिन्न हैं, हमारे कार्यकर्ता विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी ईमानदारी से कार्य करते हैं।उन्होंने कहा कि आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घरों में हमारे कार्यकर्ता तिरंगा झण्डा लगवायेंगे,इस अभियान को लेकर भाजयुमो द्वारा 12 व 13 अगस्त को सभी ब्लाकों में 75 मोटरसाइकिल द्वारा जनजागरण हेतु तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। 12 से 14 अगस्त में सभी मण्डलों में महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई व माल्यार्पण करना है। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाया जायेगा, मौन जुलूस निकाला जायेगी, विभाजन विभीषिका से जुड़े चित्रों की प्रदर्शनी के साथ जिला संगोष्ठी की जायेगी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत हाथ मे मिट्टी का दीपक जलाकर वीर बलिदानियों को याद कर नमन किया जायेगा सेल्फी लेकर लिंक पर अपलोड भी किया जायेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये जिले के पदाधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौपी है,उन्होंने क्षेत्रीय अध्यक्ष को आश्वस्त किया करते हुए कहा कि जिला इकाई संगठन के सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये पूर्ण तैयारी के साथ लगी है। उन्होंने कहा हमारे कार्यकर्ता सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिसा लेते हैं हम सभी परिश्रम की पराकाष्ठा दिखाते हुए कार्यक्रमों को सफल बनायेंगे।
बैठक का संचालन भाजपा जिला महामन्त्री राजाराम कन्नौजिया ने किया।
बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल, छोटेलाल मौर्य, डॉ आरडी सिंह, सबल सिंह पालीवाल, ब्रह्मानन्द शुक्ल, शत्रुघ्न कसौधन, स्वतन्त्र सिंह, मंजू सिंह, राम उजागिर शुक्ल, रामानन्द यादव, नरेन्द्र सिंह, डॉ सदानन्द शर्मा, के एम मझवार, विनय कुमार सिंह, चंचला शुक्ला, हरिकेश पासवान, केबी सिंह, शहंशाह आलम, अमित पाण्डेय, बालकिशुन पासवान आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button