कम्पोजिट विद्यालय में निशुल्क कापी, पुस्तकें वितरित

इकदिल, इटावा। थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय रायपुरा में समाज उत्थान समिति के द्वारा निशुल्क कापी, पुस्तकें वितरित की गई। अध्यक्ष हरीशंकर पटेल एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष जैन ने विद्यालय में बच्चों को निशुल्क ज्ञान गंगा और कापियों का वितरण किया। सुभाष जैन ने बच्चों को बताया कि ज्ञान गंगा पुस्तक आपके लिए बहुत उपयोगी है। इससे आप पढ़ने लिखने के साथ साथ गिनती, पहाड़े, दिनों के नाम, महीनों के नाम आदि का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष हरीशंकर पटेल ने कहा किताब में कि का अर्थ चावी। जिससे दिमाग का ताला खुल जाता है। प्रारम्भिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए यह पुस्तक बहुत उपयोगी है। प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने कहा कि अतिथियों द्वारा बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करें।दिए गए दान को व्यर्थ न जाने दें। बाद में दोनों समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के समस्त अध्यापक गुरु प्रताप सिंह, मयंक कुमार, निरंजना कुमारी, पूजा राजपूत, सुनीता, साधना देवी,प्रशिक्षु ओजश्वी राजपूत आदि उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button