37 विद्यार्थियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी एक अध्यापक के हवाले
बकेवर, इटावा। थाना क्षेत्र के टढ़वा स्माइल पुर में परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक के ऊपर हमला होने के बाद हमलावरों से भयभीत प्रधानाध्यापक छुट्टी पर जाने से विद्यालय की पठन पाठन की व्यवस्था लड़खड़ाई। 37 विद्यार्थियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी एक अध्यापक के हवाले।
थाना क्षेत्र के टढ़वा स्माइलपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक माह रसोईया रखने को लेकर प्राथमिक विद्यालय की रसोईया से प्रधानाध्यापक का विवाद हो गया था । जिसके संबंध में इंचार्ज प्रधानाध्यापक सरोज वर्मा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि प्राथमिक विद्यालय की रसोईया अपने स्वजनों और समर्थकों के साथ स्कूल में घुस आए और उसे जाति सूचक गालियां देते हुए उसके ऊपर हमला बोल दिया उसके चीखने चिल्लाने पर गांव की महिलाएं मौके पर आई और हमलावरों से उसे बचाया। इसके बाद हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस घटना के बाद न्याय की दरकार में स्थानीय थाना पुलिस पुलिस से लेकर उच्च अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी करना तो दूर उनके विरुद्ध मुकदमा तक दर्ज नहीं किया हमलावरों की इस घटना से भयभीत इंचार्ज प्रधानाध्यापक 14 जुलाई से छुट्टी पर चली गई। प्रधानाध्यापक का आरोप है कि हमलावरों से उनकी जान को खतरा। इंचार्ज प्रधानाध्यापक के छुट्टी पर जाने से 37 बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा स्कूल में तैनात एक सहायक अध्यापक के हवाले हैं जिसके चलते स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई भी चौपट हो रही है। वहीं जब इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित अध्यापिका को न्याय दिलाने का कार्य किये जाने के साथ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इस लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।