भरथना, इटावा! तीन बार पिता व एक बार पुत्र के मुख्यमंत्री रहते हुए भी जनपद इटावा मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। सैंफई में विकास हो गया, जबकि भरथना उससे बडा है, किन्तु विकास से कोसों दूर है। लेकिन भरथना मेरी जन्मस्थली है, यहाँ जनसुविधायें उपलब्ध कराना मेरी नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी है।
उक्त बात स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम 05ः36 बजे पहुँची गोमती एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर गन्तव्य की ओर रवाना करने के उपरान्त आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री/सांसद प्रो0 रामशंकर कठेरिया ने कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से जानकारी हुई कि बीते करीब 35 वर्षों से क्षेत्रीय जनता द्वारा उक्त ट्रेनों के ठहराव की माँग पूर्व केन्द्रीय मंत्री बलराम सिंह यादव व पूर्व रक्षा मंत्री/पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से भी की जाती रही है, किन्तु ठहराव सुनिश्चित न होने पर प्रकरण उनके सामने भी आया, जिस पर उन्होंने जनहित को देखते हुए गोमती /फरक्का एक्सप्रेस दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराया है। अब अयोध्या, दिल्ली, लखनऊ, काशी, कानपुर आदि महानगरों तक पहुंचने में क्षेत्रवासियों को और सहूलियत मिलेगी। साथ ही अमृत योजनान्तर्गत कायाकल्प के तहत इटावा जंक्शन भी 33 करोड रूपये की लागत से अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस होगा। प्रो0 श्री कठेरिया ने कहा कि इससे पूर्व भी उन्होंने भरथना स्टेशन पर आगरा-लखनऊ इण्टरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव सहित दो पैसेंजर ट्रेनों का विस्तारीकरण करवाया है। वहीं अभी क्षेत्रीय जनता कोरोना काल में बन्द हुई मुरी, महानन्दा, संगम, लिंक एक्सप्रेस टेªन के पुनः ठहराव की अनवरत माँग कर रही है। इससे पूर्व रणवीर नीलम महाविद्यालय के संचालक प्रदीप यादव पप्पू व विक्टर गु्रप के चैयरमैन रोहन सिंह यादव ने चाँदी का मुकुट व अन्य भाजपा पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने सांसद प्रो0 रामशंकर कठेरिया का भव्य माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत सम्मान किया।
वहीं ऑल टीचर्स/इम्लाईज वेलफेयर एसोसियेशन (अटेवा), पुरानी पेंशन बचाओ मंच के जिलाध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सांसद प्रो0 रामशंकर कठेरिया को पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर उप मुख्य यातायात प्रबन्धक टूण्डला अमित सुदर्शन, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, गोपाल मोहन शर्मा, दीपक नाथ चौधरी बद्री, कृपा नारायन तिवारी, विमल भदौरिया, मण्डल अध्यक्ष अनूप जाटव, रामपाल सिंह राठौर, राजेश तिवारी, हरिओम दुबे, पंकज दुबे, देवाशीष चौहान, निशान्त पोरवाल, डा0 रामस्वरूप यादव, धर्मेन्द्र कुशवाह, बण्टू गौर, सीपू चौधरी, नेक्से पोरवाल, मोना चौबे, प्रहलाद यादव, अमित श्रीवास्तव, दरविन्दर सिंह, विष्णु भदौरिया, नीलू पाण्डेय, विपिन पोरवाल, अतुल कौशल, ईशू तिवारी, त्रिलोकी पोरवाल, दिवाकान्त शुक्ला, रीतेश कठेरिया, गौरव सिन्धी, शशांक त्रिपाठी, शिवांग त्रिपाठी, सन्दीप शर्मा, पुलेकर, प्रभाकर गुप्ता, ललित यादव, प्रदीप सविता, सुनील माधवानी, शिवप्रताप सिंह सहित सैकडों भाजपा पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।