इटावा! अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा श्वेता श्रीवास्तव – I ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय श्री विनय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार विश्व स्तनपान सप्ताह जो 01 अगस्त से 07 अगस्त तक मनाया जा रहा है, के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय इटावा के महिला चिकित्सालय में किया गया। जिसमें उपस्थित नव प्रसुत महिलाओं को शिशु के लिये माँ के दूध की आवश्यकता एवं लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा द्वारा जनपद के विभिन्न तहसीलों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों इत्यादि में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री डा० अनिल कुमार, डा० रतन लाल, डा० यश्मिता सिंह व डा० प्रभात ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा महिलाओं को जानकारी दी गई व महिलाओं को फल व ग्लूकोस बिस्किट्स वितरित किये गये। पराविधिक स्वयं सेवक श्री सुभाष चन्द्र एवं अक्षरा द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई।

Related Articles

Back to top button