शहीदाने कर्बला की याद टीचर्स कालोनी में हुआ मजलिस का आयोजन
इटावा। शहीदाने कर्बला की याद में मोहर्रम में चल रहीं मजलिसों के क्रम में पक्का बाग स्थित टीचर्स कालोनी में इस्लामिया इंटर कालेज के शिक्षक अली साबिर के मकान पर मजलिस का आयोजन किया गया।
मौलाना अनवारुल हसन जैदी ने मजलिस में तकरीर करते हुए कहा ग़दीर में बैयत के बावजूद बैयत ठुकरा दी गई वहीं कर्बला में हुसैन ने सहाबियों से कहा जो जाना चाहे चला जाये मगर कोई नहीं गया। रसूल कुछ चाहते ही नहीं सिर्फ वही चाहते हैं जो अल्लाह चाहते हैं। जो इंसान अपने मां बाप का दिल दुखायेगा तो अल्लाह उसकी इबादत को कुबूल नहीं करेगा। इंसान अपने मां बाप की कद्र करो तभी निजात मिलेगी। रसूल अपनी बेटी फ़ातिमा ज़हरा से बहुत मोहब्बत करते थे मगर उनके ऊपर भी बेपनाह जुल्म ढाये गए। मजलिस में सोजख्वानी सलीम रज़ा, जहूर नक़वी ने की, कलाम सलमान रिज़वी ने पढ़े।
मजलिस में तसलीम रज़ा, मो. मियां, शावेज़ नक़वी, राहत हुसैन रिज़वी, अख्तर अब्बास, हसन अब्बास, मुशीर हैदर, तनवीर हसन, दबीरुल हसन, मो. जुनैद, मो. जावेद, तहसीन रज़ा, अश्शू रिज़वी, सफीर हैदर, राजा, शादाब हसन, सोनू, शब्बर अक़ील, आले रज़ा नक़वी, बिट्टू, नुसरत हुसैन, हम्माद, सैफू, अख्तर मिर्जा, आरिफ रिज़वी, पिंकू, अतीक अहमद, राहिल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।