जसवंत नगर की स्टेट बैंक शाखा ने प्रधानों के सामने खोला अपनी योजनाओं का पिटारा

फोटो – जसवंत नगर के ब्लॉक सभागार में भारतीय स्टेट बैंक की संगोष्ठी में संबोधित करते शाखा प्रबंधक साहब सिंह
______
जसवंतनगर(इटावा)। ब्लॉक सभागार में शुक्रवार भारतीय स्टेट बैंक जसवंतनगर द्वारा ग्राम प्रधान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बैंक अधिकारियों ने बैंक की विभिन्न योजनाओं को बताया गया।
शाखा प्रबंधक साहब सिंह ने बैंक की किसान क्रेडिट कार्ड, एसएचजी बैंक लिंकेज, कृषि निवेश ऋण उत्पाद , बैंक में बचत प्रोडक्ट, कृषि निवेश ऋण आदि योजनाओं के संदर्भ में जानकारी दी। बैंक ऋण दाताओं को उनका ऋण अदा करने के लिए अनेक सुविधाएं दे रही है, संबंधित लोग इसके बारे में शाखा में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए बैंक विशेष रूप से प्रयासरत है। स्वयं सहायता समूह के खाते लगातार खोले जा रहे हैं।
आर बी ओ कार्यालय इटावा के ब्रह्म प्रकाश मिश्र ने भी बैंक की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से अपने अपने गांव के लाभार्थियों व किसानों को बैंक की योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कराने के लिए प्रयास करने की अपील की। बैंक के सहायक प्रबंधक ऋण रविंद्र सिंह ने सभी आगंतुकों व प्रधानों की प्रति आभार व्यक्त किया।
____
*वेदव्रत गुप्ता