5 अगस्त को सनातन शौर्य दिवस घोषित किया जाए

____
जसवंतनगर(इटावा)। राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के प्रवक्ता और प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कांत चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 अगस्त के दिन को सनातन शौर्य दिवस के रूप में घोषित करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त के दिन ही प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण शिलान्यास एवं भूमि पूजन के साथ हुआ था।
श्री चतुर्वेदी ने कहा है कि मुगल कबिलाई लुटेरों द्वारा 492 वर्ष पूर्व कब्जाए गए राम जन्म भूमि को 5 अगस्त के दिन ही मुक्ति मिली थी। भव्य मंदिर निर्माण शुरू हुआ था। घोषित होने वाले सनातन शौर्य दिवस 5 अगस्त को देश के 100 करोड़ से ज्यादा सनातन धर्म अनुयायियों को दिवाली की तरह मनाना चाहिए। प्रधानमंत्री के अलावा यह मांग पत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को भी भेजा गया है।
इस मांग पत्र पर ब्राह्मण स्वाभिमान समिति के नेताओं ने भी हस्ताक्षर किए हैं।
_____वेदव्रत गुप्ता
____