धनुआ में भारत विकास परिषद “संस्कार” ने कराया खो खो टूर्नामेंट
*प्राथमिक और जूनियर दोनों वर्गों में मीरखपुर पुठिया की टीमें चैंपियन
Madhav SandeshAugust 3, 2023
_____
फोटो विजेता टीमों को पुरस्कृत करते भारत विकास परिषद संस्कार के पदाधिकारी और धनुवा के प्रधानाचार्य
जसवंतनगर (इटावा)।बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए न्याय पंचायत धनुवाँ में गुरुवार को भारत विकास परिषद संस्कार शाखा जसवंतनगर ने खो खो प्रतियोगिता का आयोजन डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवाँ के प्रांगण में कराया।
इस प्रतियोगिता में न्याय पंचायत धनुवाँ के डेढ़ दर्जन से ज्यादा विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय धनुवाँ, खेड़ा बुजुर्ग, मीरखपुर पुठिया,गोवेपुरा, शाहजहांपुर, दर्शन पुरा ,आलई,भगवानपुरा फुलरई नगला केहरी, नगला नवल ,ईश्वर पुरा, दयालपुरा, फतेहपुरा, नगला दत्ती, नगला जुलाहा, जलपोखरा, नगला गिरधारी, चाँदनपुरा आदि विद्यालयों आदि के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
जूनियर वर्ग प्रतियोगता का फाइनल मैच मीरखपुर पुठिया व फुलरई के मध्य तथा प्राथमिक स्तर मे मीरखपुरपुठिया व खेड़ाबुजुर्ग के मध्य हुआ। दोनों वर्गों में मीरखपुरपुठिया विजयी रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कालेज के प्राचार्य विनोद यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
अंत में सभी विजयी टीमों को भारत विकास परिषद संस्कार परिवार की ओर से शील्ड एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजन में हरिमोहन राजपूत, उमेश यादव, श्याममोहन गुप्ता, बलबीर सिंह राजेश जादौन सत्यनारायण सारदेव यादव, सुधीर शाक्य, योगेश यादव, कमलेश कुमार, रामवीर सिंह, शुभा चौहान,राजीव यादव पुष्पांजलि त्यागी,देवेंद्र कुमार , अंकित, प्रियंका विश्राम सिंह, नितिन, श्याम बाबू शिखा, सलमा, रजनेश, शशी, गीता यादव, आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshAugust 3, 2023