छोटे बच्चो के टीकारण के लिये सरकार ने चलाया इंद्रधनुष अभियान- डॉ संजीव यादव
इटावा! 0 से 5 साल तक के बच्चो को 11 गंभीर बीमारी से बचाने के लिये सरकार ने इंद्रधनुष नाम से सघन टीकाकरण अभियान चलाया है
टीकारण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव यादव ने बताया कि 0 से 5 साल तक के बच्चो को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिये सरकार ने इंद्रधनुष नाम से सघन टीकाकरण अभियान चलाया और ये टीकाकरण जिला चिकित्सालय समेत आपके नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ये अभियान 7 से 12 अगस्त तक और 11 से 16 सितंबर तथा 9 से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। डॉ संजीव यादव अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चो को इन रोगों से मुक्ति दिलाने के लिये टिकाकरण कराए और अपने समाज को रोग मुक्त बनाएं।