क्या बिजली विभाग द्वारा स्कूलों के ऊपर से निकल रहे बिजली तारों को हटाने का अभियान चलेगा या किसी बड़े हादसे के इंतजार में है?(उदय भान सिंह यादव)*
*
*इटावा*, जनपद के लगभग 70-80 परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चो की जान पर गंभीर खतरा बना हुआ है इन सभी स्कूलों के प्रसार के मध्य से बिजली लाइन निकली हुई है कई स्कूलों की छत के ऊपर से भारी वोल्टेज वाली लाइन निकल रही है और तो कई स्कूलों में बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर ही स्थापित कर दिए है। स्कूलों के परिसर में पेयजल के लिए लगे हैंडपंप में डाले गए सबमरसिल के लिए बिजली के तार बेहद खतरनाक है। स्कूलों के ।परिसर से कहीं एलटी लाइन तो कहीं एचटी लाइन निकल रही है। इन स्कूलों में हजारों बच्चे पढ़ते है। बच्चों के साथ ही इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक को भी हमेशा जान का खतरा बना रहता है। कई स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा ही बच्चों को खतरा पैदा किया जा रहा है। स्कूल परिसर में लगे हेंडपंपो के अंदर सबमर्शिबल डाले गए है लेकिन बिजली आपूर्ति के लिए सुरीक्षित व्यवस्था नही की गई है परिसर में लगे हेडपंपो से पानी निकालने के दौरान कई बार और वर्षा ऋतु में अक्सर करंट आने लगता है।
स्कूलों के परिसर से निकलने वाले बिजली तारों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए *समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव* ने कहा कि शिक्षा विभाग और बिजली विभाग उदासीनता और अनदेखी के कारण जनपद के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चो की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है बच्चो के अभिभावकों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग क्यों ध्यान नही दे पा रहा है या किसी बड़े हादसे के इंतजार में है?