हाथी पांव के नाम से जाना जाता है फाइलेरिया

ऊसराहार, इटावा! हाथी पांव के नाम से जाना जाता है,फाइलेरिया! विकास खण्ड ताखा के कंपोजिट विद्यालय बकौली में फाइलेरिया जागरूकता से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है जिसे सामान्यतः हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। बीईओ वीरेंद्र सिंह पटेल के आदेश के क्रम में कार्यशाला का आयोजन किया गया। फाइलेरिया के ब्लॉक स्तरीय मानिटरिंग ऑफिसर अविनाश शर्मा ने फाइलेरिया के लक्षण को समझाते हुए कहा फाइलेरिया के सामान्यतः कोई लक्षण दिखाई नहीं देते बुखार हाथ पैर में दर्द या सूजन तथा पुरुषों के जननांग में व उसके आसपास दर्द या सूजन, पैरों में हाथों में सूजन और हाइड्रोसील आदि लक्षण दिखाई देते है।10 अगस्त से 28 अगस्त तक फाइलेरिया उन्नमुलन के तहत वृहत स्तर पर दवा वितरण का कार्य किया जाएगा।प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह राठौर ने बताया कि जब समुदाय के सभी लोग इन दवाओं का सेवन करेंगे तभी सुरक्षित रह पाएंगे एमडीए की दवा सरकार द्वारा साल में एक बार घर घर मुफ्त में दी जाती है किसी भी परेशानी की अवस्था में नजदीकी स्वास्थ्य से संपर्क करें एक साल से कम उम्र के बच्चों गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को यह दवाई नहीं खाना है।इस मौके पर गीता दोहरे,ओमप्रकाश,दिनेश,प्रदीप ,अवनीश समेत कई रहे।

 

Related Articles

Back to top button