सूने मकान से लाखों के जेवरात व गुमटी से चुराई गोलक

 

चकरनगर, इटावा! बिठौली थाना के कंधावली गांव में रात्रि समय चोरों ने एक मकान के पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में रखी अलमारी से करीब एक लाख रुपये के जेवरात सहित अन्य सामान पार कर दिया, इसी रात्रि गांव के बाहर रखी एक गुमटी से चोर गोलक उठा ले गए, जो दूसरे दिन जंगल से वरामद की गई। लेकिन पुलिस ने चोरी की घटना में मुकदमा दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा। दुकानदार ने पुलिस पर चोर पकड़कर छोड़ने का आरोप लगाया है। इधर घटना से आसपास के गांव की जनता में भय व्याप्त है।

ब्रह्मा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भाई राम प्रवेश पुत्र श्री राम दूर दराज के शहर में व्यापार करते हैं। जिनका गांव में एक बड़ा मकान बना है। मकान के पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर सोमवार रात्रि समय चोर घर में घुसे और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये के जेवरात चुरा ले गए। यही नहीं घर में लगी एलसीडी भी चोर चुरा ले गए। मकान मालिक के बाहर होने के कारण अन्य सामान के चोरी होने की जानकारी नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि भाई की सूचना पर पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची, लेकिन पुलिस ने मुकदमा लिखना मुनासिब नहीं समझा। उक्त घटनास्थल से कुछ दूरी पर कंजौसा पुल के समीप रखी गुमटी के मालिक शंभू दयाल ने बताया कि उपरोक्त रात्रि समय ही उनकी गुमटी से चोरों के द्वारा गोलक चोरी कर ली गई, चोरों ने रुपये निकालकर गुमटी को कुछ दूरी पर जंगल में फेंक दिया। गुमटी मालिक का आरोप है कि शिकायत पर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसे कुछ समय के उपरांत छोड़ दिया और मुकदमा आज तक दर्ज नहीं किया।

-सूने घर से चोरी का प्रयास किया गया, मकान मालिक बाहर रहते हैं। दुकान की गोलक तो दुकान पर ही रखी है, फिर चोरी किस बात की, फिर भी जांच की जा रही है।

-बृजेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक बिठौली।

 

Related Articles

Back to top button