विभिन्न स्थानों पर संचालित कराये गये आउटरीच प्रोग्राम

 

इटावा! मिशन शक्ति अभियान के तहत कम्यूनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु शक्ति दीदी (महिला बीट एवं महिला हेल्प डेस्क) के माध्यम से जनपद में विभिन्न स्थानों पर संचालित कराये गये आउटरीच प्रोग्राम

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सुरक्षा/ सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में शक्ति दीदी(महिला बीट तथा महिला हेल्प डेस्क) के माध्यम से जनपद के समस्त थानों पर आउटरीच प्रोग्राम चलाकर अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आबादी क्षेत्र, बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों, कॉलेजों,कोचिंग संस्थानों, मेलों एवं गांव में पहुंचकर बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक किया गया तथा बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई साथ ही किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर निम्न नंबरों या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में जागरूक किया!

 

Related Articles

Back to top button