इटावा 02 अगस्त, 2023 – उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सुधीर कुमार ने बताया कि
हस्तशिल्पियों के प्रशिक्षण तथा कौशल उन्नयन हेतु डिजायन वर्कशॉप योजना वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत आयुक्त एवं निदेशक हस्तकला अनुभाग-13 उ०प्र० कानपुर के निर्देशानुसार पटसन कला एवं वीड्स वर्क में 6-6 माह के दो प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि 18-35 वर्ष के आयु के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। शासन द्वारा निर्धारित आरक्षित वर्ग के लिये मुख्यालय की गाइड लाइन के नियमानुसार छूट भी अनुमन्य होगी। आवेदन पत्र आनलाइन https://diupmsme.upsdc.gov.in की वेबसाइट पर भरा जा सकता है। आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि 20.08.2023 तक है। साक्षात्कार हेतु दिनांक 22-08-2023 को प्रातः 11:00 बजे अपने सभी प्रमाण पत्रों सहित कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एस०डी० फील्ड इटावा में उपस्थित हो। आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एस०डी० फील्ड इटावा में सम्पर्क किया जा सकता है।