इटावा!

*इटावा के थाना क्षेत्र इकदिल के अंतर्गत नेशनल हाईवे ट्रू पर सीएनजी गैस के टेंकर में रिसाव होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया

*इटावा से बड़ी खबर सबसे पहले Republic खबर आपको दिखा रहा है जहां NH 2 पर एक टेंकर से CNG गैस के रिसाव से इलाके में अफरा तफरी का मा

*हाइवे पर चलते समय अचानक सीएनजी गैस से भरे टेंकर से गैस हुयी लीक*

*दरअसल सीएनजी गैस के टेंकर में ट्रक वाल्व टूट जाने की वजह से बीच हाईवे पर टेंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया*

*टेंकर से सीएनजी गैस लीक होती देख टेंकर चालक ट्रक को बीच सडक पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ*

*Nh 2 पर बीच सडक पर टेंकर से सीएनजी गैस के रिसाव से दहशत में आये स्थानीय लोग*

*गैस लीकेज की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची इकदिल पुलिस*

*मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ दमकलकर्मी में पहुंच गए,,,,, गैस रिसाव की सूचना पर लॉ & आर्डर को देखते हुए कई थानों का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया*

*गैस रिसाव की सूचना पर मौके पर पहुंचे टोरेंटो गैस कंपनी के कर्मचारी गैस के लीकेज को रोकने में जुटे,*

*इकदिल पुलिस ने नेशनल हाइवे 2 इतियातन कुछ समय के लिए यातायात रोका को रोक दिया*

*गैस रिसाव के चलते नेशनल हाइवे पर करीब 1किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लम्बी कतारें लग गयी*

*स्थानीयों की माने तो पिछले करीब 1 घंटे पर गैस टेंकर से लीक हो रही गैस,*

*टॉरेंट गैस के कर्मचारियों व इकदिल पुलिस ने तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत क बाद गैस रिसाव को किया ठीक*

*गैस रिसाव ठीक होते ही पुलिस ने दोबारा यातायात को शुरू करा दिया है,, और अब मौके पर स्थिति सामान्य है*

*👉इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिलखर गांव के पास नेशनल हाइवे 2 का पूरा मामला*

Related Articles

Back to top button