अपने गांव से मौसी के घर गए युवक को गोली लगी, हत्या या आत्महत्या? ______

   *नौकरी पर नौकरी पर जाने की तैयारी थी    *देवी दर्शन कर रहै युवक को फोन से बुलाया गया था     *मोबाइल सर्विलांस से होगा घटना का राजफ़ास 

फोटो:- मृतक अमन की (फाइल फोटो)। घटना से घर में मातम, रोती बिलखती महिलाएं।मृतक के ताऊ गंभीर सिंह हत्या का आरोप लगाते
_______

जसवंतनगर (इटावा) सोमवार रात नगला रामसुंदर में एक 24 वर्षीय युवक की गोली लगने से हुई संदिग्ध मौत को लेकर युवक के परिवारीजन सीधा सीधा हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस इस मामले को आत्महत्या से जोड़ रही है।

     
मृतक अमन तोमर पुत्र गंभीर सिंह को रात 8 बजे के आसपास उस समय गोली लगी थी, जब वह अपनी मौसी के घर से अपने गांव  कुड़ाखर लौट रहा था।                मौसी के घर से निकलकर  डेढ़ सौ मीटर आगे पहुंचा ही था कि गोली चलने की आवाज गूंजी और जब तक लोग मौके तक पहुंचते अमन खून से लथपथ हो था। उसकी कनपटी के पास से खून बह रहा था।
    बताया तो यहां तक गया है कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी मगर उसे घायल अवस्था में सैफई पीजीआई ले जाया गया था,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
 अमन अपने दो भाइयों में बड़ा था।  उसकी नौकरी हैदराबाद लग गई थी।एक अगस्त को वहां जाने की  तैयारी के तहत उसने बैग आदि भी लगा लिए थे। नौकरी लगने और हैदराबाद  जाने की खुशी में वह रात सात बजे के करीब कुड़ाखर गांव के केला गमा देवी मंदिर पूजा करने पहुंचा था,जहां और लोग भी बैठे हुए थे। इसी दौरान उसके पास कोई फोन आया और इस पर वह अपने घर गया, जहां से बाइक उठा सीधा नगला रामसुंदर के लिए रवाना हो गया। वहां वह अपनी मौसी के घर पहुंचा, जहां नाश्ता पानी करके कुछ देर बाद ही वहां से चल दिया और घटना घटित हो गई।
   
मृतक अमन के पिता मुंबई में है। उन्हें रात ही घटना की सूचना दे दी गई और वह मुंबई से अपने गांव  कुडखर के लिए रवाना हो चुके हैं।
     कूड़ाखर में अमन की मौत को लेकर मातम पसरा है। उसके  ताऊ महेश चंद्र ने साफ-साफ कहा है कि पुलिस की कहानी कि अमन ने आत्महत्या की है ,मामले को ठंडा करने की कोशिश है, जबकि अमन आत्महत्या आखिर क्यों करता? क्योंकि उसे नौकरी पर जाना था और यदि ऐसा कोई उसका इरादा होता तो वह नौकरी पर जाने की तैयारी न करता।
    अमन की कनपटी में 32 बोर के तमंचे की गोली लगी है और घटनास्थल पर  ही तमंचा पड़ा मिला है।
   थाना प्रभारी बलरई का कहना है कि  मामला आत्महत्या का ही है। मगर वह इस बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं दे पा रहे थे। दूसरी ओर अमन के परिजन किसी भी कीमत पर यह मानने को तैयार ही नहीं थे कि अमन आत्महत्या कर सकता है उन्होंने मामला सीधा-सीधा हत्या का बताया है और कहा है कि अमन  सीधा साधा युवक था। वह तमंचा कारतूस कभी नहीं रखता था।
   घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की चर्चा
________
  अमन की संदिग्ध मौत के पीछे नगला रामसुंदर और कुड़ाखर गांव मैं कानो कान चर्चा है कि अमन का किसी नगला रामसुंदर गांव की लड़की से प्रेम संबंध था। इसी प्रेम प्रसंग के चलते ही उसको फोन आया और वह नगला रामसुंदर रवाना हो गया था। 
    जो चर्चाएं हैं, उनमें एक चर्चा तो यह है कि इनके प्रेम प्रसंग से नाराज लोगों ने अमन की हत्या करने के लिए उसे नगला रामसुंदर बुलाया और मौत का शिकार बना दिया। दूसरी चर्चा यह भी है कि नौकरी पर जा रहे अमन को अपने प्रेम प्रसंग में आ रही बिछड़न बर्दाश्त नहीं हुई और दुखी होकर उसने  स्वयं आत्महत्या करने का निर्णय लिया। तफ्तीश से यह स्पष्ट हो सकेगा कि अमन को किसके द्वारा फोन करके नगला रामसुंदर बुलाया गया था और इसी से इस घटना का राजफांस हो सकता है।
   *वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button