सरकारी अस्पताल संचालन मंे काफी दिक्कत आ रही
बकेवर, इटावा। 50 शैया अस्पताल का डीडीओ कोड आवंटित करने के लिए पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया ने स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।अस्पताल का आहरण वितरण कोड आवंटित न होने से अस्प्ताल में विधिवत रूप से चालू होने में समस्याएं आ रही है।
कस्बा में स्थित 50 शैया अस्प्ताल में शाषन स्तर से 11 चिकित्सकों व 11 पैरामेडीकल स्टाफ की नियुक्ति पिछले महीने जून में कर दी गयी थी।नियुक्त किये गए डॉक्टरों व पैरामेडीकल स्टाफ में से एक आध को छोड़कर सभी ने ज्वाइन कर लिया है। लेकिन अस्प्ताल के आहरण वितरण कोड शासन से अभी तक न जारी होने से अस्प्ताल के प्रभावी रूप से संचालन में काफी समस्याएं आ रही है।
अस्प्ताल के सीएमएस डॉ वीरेंद्र भारती आहरण वितरण कोड जारी कराने के लिए कई बार सचिव से वार्ता कर मांग कर चुके हैं लेकिन कोड जारी नही हो सका है जिसके कारण अस्प्ताल में इमरजेंसी सेवाएं भी आरम्भ नही हो पा रहीं हैं।क्योंकि आहरण वितरण कोड जारी न होने से अस्प्ताल को कोई बजट भी नहीं भेजा जा सका है। बजट के अभाव में जरूरी सामान भी सीएमएस खरीद नहीं पा रहे हैं। जिससे अस्प्ताल में पेयजल इन्वर्टर की जनरेटर की व्यवस्था भी नही हो पा रही है। जिसके कारण अस्प्ताल में इमरजेंसी सेवा भी शुरू नही हो पा रही है।तीन इमरजेंसी मेडिकल डॉक्टर भी शाषन से नियुक्त ने आकर ज्वाइन कर चुके हैं।
पुर्व विधायक सावित्री कठेरिया ने इस 50 शैया अस्प्ताल के डीडीओ कोड (आहरण वितरण कोड) जारी किए जाने के सम्बन्ध में लखना पहुँचकर स्वास्थ्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की।स्वास्थ्य सचिव को इस सम्बंध में एक ज्ञापन पत्र भी कोड जल्द से जल्द जारी करने की मांग का दिया है। पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया न बताया कि स्वास्थ्य सचिव ने जल्द ही कोड जारी कराने का आश्वासन दिया है।