कंपोजिट विद्यालय सोरों के प्रोस्पेक्टस का हुआ विमोचन
ऊसराहार, इटावा। कंपोजिट विद्यालय सोरों में निजी विद्यालयों की तर्ज पर शिक्षक अमित सिंह के द्वारा अभिभावकों को जागरूक करने के लिए प्रोस्पेक्टस का निर्माण किया गया ।इस प्रोस्पेक्टस में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किए जा रहे अभिनवीकरण प्रयासों एवं शासन द्वारा प्रदत्त योजनाओ को दर्शाया गया है। प्रोस्पेक्टस का डाइट प्राचार्य के॰पी॰ सिंह ने विमोचन कर बताया कि यह प्रोस्पेक्ट्स विगत वर्ष में हुए शैक्षिक अभिनवीकरण प्रयासों को दर्शाती है निःसंदेह इस प्रोस्पेक्ट्स से अभिभावकों को शासन द्वारा किए जा रहे शैक्षिक बदलावों की जानकारी मिलेगी तथा बेसिक विद्यालयों में विश्वसनीयता और अधिक बढ़ेगी। प्रोस्पेक्टस के विमोचन पर खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा, धर्मेंद्र प्रसाद, अल्केश सकलेचा, उपेन्द्र भारती, उदय राज, जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, लव सौरभ ,एस॰आर॰ जी॰ रामजनम सिंह, मीनाक्षी पांडे, संजीव चतुर्वेदी एवं समस्त विकास खंडों के ए॰आर॰पी॰ ,नोडल संकुल शिक्षक राधा कृष्ण , संकुल शिक्षक अमित सिंह, मोहित भदौरिया ,विपिन चौहान, विनायक पांडे,दारा सिंह, राघवेंद्र सिंह समेत कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।