छुट्टा गोवंशियों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन

 

चकरनगर, इटावा। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारियों ने चकरनगर तहसील परिसर में क्षेत्रीय किसानों के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए दो सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी अवनीश राय के संबोधन में एसडीएम विजय शंकर तिवारी को ज्ञापन सौंपा, मांगे पूरी न होने पर 15 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

ज्ञापन के माध्यम से किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांग रखते हुए बताया कि छुट्टा गोवंशी क्षेत्रीय किसानों की बड़ी समस्या बने हुए है। यहां दिन रात गौवंशियों का झुंड किसानों का जीना दुश्वार किए है। क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतें विहार व कंधेसीघार में निर्माणाधीन गौशालाएं दो वर्षों से अधूरी पड़ी हुई है। जिनको शीघ्र ही तैयार किया जाए ताकि छुट्टा गोवंशियों को बंद किया जा सके। इस मौके पर रितोर की मढैया के किसान ने तहसीलदार के मालबाबू पर दो हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया। जिस पर तहसीलदार विष्णुकांत मिश्र ने जांचकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। ज्ञापन में सौंपी गई सभी मांगो को पूर्ण करने का एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने आश्वासन दिया। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विपिन तोमर ने कहा कि समय रहते मांगों को पूरा नही किया गया, तो आने वाली 15 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इस मौके पर तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजेश सिंह उर्फ बबलू चौहान, हरेंद्र यादव, अमर सिंह सहित भारी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button