बारिश से सब्जियांे मंे महंगाई बढ़ी
लखना, इटावा। तेज बारिश होने के चलते खेतों में पानी भरने के कारण हरी सब्जियों पर मंहगाई का छाया बरकार है। टमाटर ने रफ्तार पकड़ी और 200 रुपए किलो लखना मंडी में बिक रहा है वही अन्य सब्जियां भी महंगाई की चपेट में आ गयी हैं।
हरी सब्जियों के दाम इस समय आसमान छू रहे हैं लखना सब्जी मंडी में तोर ई तो सस्ती मिल रही है। लेकिन टमाटर ने रफ्तार पकड़ ली है। टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। इस समय 200 रुपए किलो की बिक्री आम लोगों को की जा रही है। जब कि घुईयां 40 रुपए, आलू 15-18 रुपए किलो,कटहल 20 रुपए किलो,जंगली सब्जी ककोरा 200 रुपए किलो साथ ही पालक 30 रुपए किलो,धनियां भी अपनी रफ्तार पकडे हुए है 300 रुपए किलो तक की बिक्री की जा रही है। मिर्च भी 100 रुपए किलो,कुदरू 50 रुपए व खीरा 40 रुपए किलो,प्याज 25-30 रुपए किलो,गोभी फूल 100 रुपए व पत्ता गोभी 80 रुपए किलो की बिक्री की जा रही है। अब इस बरसात के मौसम में खेतों में पानी भरने के कारण लखना के सब्जी आढती सतीश कहते हैं कि अब लोकल सब्जी नहीं आ रही है। यह सब सब्जियां बाहर प्रान्त नासिक,मध्यप्रदेश से आ रही है। जो कि मंहगे दामों में बिक्री हो रही हैं। लोग स्वाद के लिए अब 250 ग्राम टमाटर खरीद कर ही गुजर बसर कर रहे हैं।