आई फ्लू बीमारी बढ़ी
बकेवर, इटावा। आई फ्लू की बढती बीमारी के चलते अब बच्चों को विधालयों में चश्मा लगाकर पढने जाना पड रहा है। वहीं इस बीमारी को देखने के कारण भी लोग। छुआछूत मान रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्यविभाग की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाये गये हैं।
इधर भीषण उमस भरी गर्मी होने के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। तो वहीं अचानक आई फ्लू की बीमारी के दस्तक देने के कारण विधालयों में पढने जाने बाले छोटे बड़े बच्चों को इस बीमारी की चपेट में आने का खतरा बढ रहा है। इस कारण बकेवर-लखना में छोटे बड़े बच्चे पढने जाने के लिए काला चश्मा लगाकर जाते देखेजा रहे हैं। जिससे इस बीमारी की चपेट में बच्चे न आ सकें। जब कि कुछ लोग इस आई फ्लू की बीमारी को छुआछुत मान कर चल रहे हैं। इसके बचाव के लिए सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोई वचाव के लिए ड्राप भी उपलब्ध नहीं हैं। जिसे डालकर बच्चों का बचाव किया जा सके।
वहीं पूर्व अपर स्वास्थ्य निदेशक रहे डा एस के सिंह भदौरिया बताते हैं कि इस आई फ्लू की बीमारी आंखों में खुजली होने से होता है। इसके लिए लोग अपने आप व बच्चों सहित सभी परिजनों को पानी से धुलबाते रहें और ज्यादा दिक्कत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें व ड्राप डालते रहे।