हिसार मे रेल ट्रैक पर मिला जसवंत नगर के ट्रक चालक का शव, घर मचा कोहराम

जसवंतनगर(इटावा)। थाना जसवंतनगर इलाके के गांव नगला केशो के निवासी एक ट्रक चालक का शव हरियाणा के हिसार रेलवे टैक पर पड़ा बरामद हुआ है।
शव के बारे में हिसार रेलवे पुलिस ने थाना जसवंतनगर को सूचना दी है। द्वारा पुलिस द्वारा इस बात की सूचना मृतक के घर वालों को दिए जाने पर घर में कोहराम मच गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि जितेन्द्र कमार यादव (32 बर्ष) पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी नगला कैशो जो ट्रक ड्राइवरी करता था और जून महीने से घर से ट्रक पर गया हुआ था।शनिवार सुबह उसका शव हिसार रेलवे टैक पर पड़े मिलने की खबर वहां की रेलवे पुलिस ने शव की तलाशी लेने के दौरान तब यहां दी, जब उसकी जेब से मृतक जितेन्द्र कुमार का आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइंसेस मिला। इनसे ही मृतक की शिनाख्त हो गई।
सूचना पाकर परिजन हिसार के लिये रवाना हो गये हैं घटना के कारणो की कोई जानकारी नही हो सकी है। गांव मे शोक की लहर है मृतक अविवाहित था।
____वेदव्रत गुप्ता