डीएम, एसएसपी ने दौरा कर ताजिए दफनाने के इंतजामात चैक किए

फोटो:- जसवंत नगर पहुंचे डी एम और एसएससी कर्बला का निरीक्षण करते
____
जसवंतनगर(इटावा)। जिलाधिकारी अवनीश राय , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के साथ फक्कड़ पुरा स्थित ईदगाह पर पहुंचे और उन्होंने ताजियों के दफन होने के स्थान करबला का निरीक्षण किया।
वहां झूलते विद्युत तारों को देखकर भड़क उठे और उन्होंने इसको ठीक कराने के निर्देश खंड विद्युत अधिकारी ए के सिंह को दिए गए। ताकि आने वाली ताजियों को इन तारों से कोई दिक्कत न हो और कोई दुर्घटना न घटे।
दोनो अफसरों ने उन सड़कों का भी भ्रमण किया, जहां से होकर ताजिए रात में जुलूस के रूप में कर्बला को जायेंगे।उन्होंने मौजूद अधिकारियों खासतौर से नगर पालिका कर्मियों को को साफ सफाई के निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिलाअधिकारी कौशल कुमार ,क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी, तहसीलदार प्रभात राय, नायब तहसीलदार अविनाश कुमार मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
____