नारायन कॉलेज में मनाया ‘विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस*

*

*प्रकृति का संरक्षण मानव विकास की आवश्यकता-डा. धर्मेन्द्र शर्मा*

*इटावा।नारायन कालेज में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस विद्यालय के विशाल सभागार में मनाया गया।कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार डीआईओएस,डा. मुकेश यादव ए.डी.आई.ओ.एस. जिला समन्वयक विज्ञान क्लब इटावा,वायस चेयरमेन इ. अंकित तिवारी और विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.धर्मेन्द्र शर्मा के द्वारा द्वीप प्रज्जवलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर छात्र -छात्राओं ने नृत्य नाटिका के माध्यम से सभागार में उपस्थित अभिभावकों को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया।*

*विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.धर्मेन्द्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी पर जीवन बनाये रखने में प्रकृति की अहम भूमिका है।यह प्रकृति ही है जिससे भोजन,पानी,हवा और आवास मिल पाता है।प्रकृति के कारण ही जलवायु अनुकूल रहती है किन्तु आज विकास के नाम पर प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है जिससे कि पारिस्थितिकी तंत्र असंतुलित हो जाता है।*

*इस अवसर पर अभिभावकों द्वारा वृक्षारोपण करवाया गया तथा प्रत्येक अभिभावक से अपने जीवनकाल में एक वृक्ष अवश्य लगाने का संकल्प लिया गया।नन्हें मुन्नों बच्चों द्वारा नृत्य के माध्यम से पेड़ पौधों का संरक्षण बड़े ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया।मुख्य अतिथि मनोज कुमार डीआईओएस व डा.मुकेश यादव एडीआईओएस के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।*

*कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्राओं अवनी सचान व प्राची पाल के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में उरूसा रिजवान (कॉर्डिनेटर),दीप्ति अवस्थी (सीसीए) हिना कौसर (सीसीए), गौरी अग्निहोत्री,काजल मिश्रा एवं रितु कनौजिया आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।*

Related Articles

Back to top button