बकेवर, इटावा। थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौली में पत्नी के द्वारा विषाक्त पदार्थ सेवन करने के बाद ससुरालियों द्वारा जेल भिजवाने की धमकी से भयभीत पति ने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन किया। उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में गुरुवार की सुबह दस बजे गांव निवासी 35 वर्षीय अजय राजपूत की 28 वर्षीय पत्नी सरोज ने अज्ञात कारणों के चलते जूं मारने वाले विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जब उसकी हालत बिगड़ी तो स्वजन सहित उसका पति अजय उसको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गये जहां कि जब उसकी हालत में सुधार हुआ तो वह अपनी मां श्यामवती को पत्नी के पास छोड़कर वापस घर लौट आया। जहां कि उसने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जब उसकी हालत बिगड़ी तो गांव के लोग उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पंहुच पाते कि रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की मां श्यामवती पत्नी स्वर्गीय फूल सिंह ने रोते बिलखते बताया कि पैसों को लेकर उसके पुत्र अजय और पुत्र वधू के बीच अक्सर झगड़ा होता था जिसके चलते गुरुवार को पुत्र बधू सरोज ने जूं मारने वाले विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था वहीं पर उसके मायके पक्ष के लोग भी पंहुच गए थे। उन लोगों ने उनके पुत्र अजय को धमकाया कि वह सरोज के विषाक्त पदार्थ खाने और उसका उत्पीड़न की शिकायत पुलिस से करके उसे जेल भिजवाएंगे। ससुरालियों की इस बात से अजय भयभीत हो गया और गांव वापस आकर उसने भी जहरीले पदार्थ का सेवन करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से पूर्व मृतक अजय ने एक नोट भी अपनी चाची सुशीला पत्नी स्वर्गीय भान सिंह को सौंपा था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम से संबोधित नोट नुमा प्रार्थना पत्र में अजय ने अपने ससुरालियों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाने की गुहार की है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक अजय की पत्नी सरोज के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। मृतक मोबाइल टावर में प्राइवेट नौकरी करता था उसके तीन पुत्र राघव (8) रिषभ (5) सुमित (4) के अलावा आठ महीने की पुत्री छवि है। अजय की मौत के बाद जहां उसके इन बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया वहीं वेबा मां श्यामवती और वेबा चाची सुशीला की बुढ़ापे की लाठी भी छिन गई । वहीं उसका एक छोटा भाई भी है जो अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है। वहीं इस संबंध में चौकी इंचार्ज देवीचरण साहू से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहरीले पदार्थ के सेवन से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।