हजरत कासिम की शहादत में निकला मेंहदी का जुलूस
इटावा। कटरा शहाब खां स्थित दरगाह अबुल हसन शाह वारसी से हज़रत कासिम की मेहदी का जुलूस परम्परागत तरीके से शानोशौकत के साथ निकला जिसे जुकुस के सेकेट्री हसनैन वारसी हनी व साजिद अली वारसी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
मेहदी का नेतृत्व गुजरात से आये बाबा महबूब शाह वारसी ने किया। मेंहदी को सजाने वाले अरशद अहमद, इशरत अहमद, सरवर हुसैन वारसी, हैदर हुसैन वारसी, अरहम वारसी के अलावा साजिद वारसी, अफज़ल वारसी,-हाजी मुईन उद्दीन गुड्डू मंसूरी आदि ने बैंड बाजे वालों को नज़राने दिए। हनी वारसी व साजिद हुसैन वारसी ने शहर के ऐतिहासिक जुलुस में शुमार मेंहदी जुलूस को शहर भ्रमण के लिए समय पर रवाना किया। दरगाह हज़रत अबुल हसन शाह वारसी पर ट्रस्ट के सेक्रेट्री हसनैन वारिस वारसी हनी, मुमताज चौधरी, वारिस भाई, रहीस उद्दीन वारसी, मज़हर वारसी, फरीद वारसी आदि ने जुलूस में चल रहे बैंड वालों,अलम चौकी वाले आदि लोगों का साफा पहनाकर स्वागत किया उसके बाद जुलूस को आगे की ओर रवाना किया। दरगाह हज़रत मज़हर अली शाह शाद वारसी पर भी ट्रस्ट के लोगों ने जुलूस का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।मेंहदी का जुलूस दरगाह वारसी से परम्परागत तरीके से उठा और शाहकमर, उर्दू मोहल्ला, नोरंगबाद चौराहा, पुल कहारान, तिकोनिया, कोतवाली चौराहा, पचराहा, राजगंज, तहसील चौराहा, सैदबाड़ा, साबित गंज, नया शहर, रामगंज चौराहा होकर दरगाह वारसी पर समाप्त हुआ। जुलूस में अलम, चौकी, मेहदी और बैंड शामिल थे। बैंडों पर शहीदाने कर्बला के मरसियों सहित इस्लाम जिंदा रहता है कर्बला के बाद, अली का दामन नहीं छोड़ेंगे, हुसैन जिंदाबाद हुसैन जिंदाबाद की धुने बज रही थीं। मेहंदी की हजारों लोगों ने जियारत कर मन्नतें मांगी। सबसे खास बात यह रही कि प्रशासन के निर्देशानुसार मेहदी का जुलूस अपने निर्धारित समय पर समाप्त हो गया। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी जुलूस पर बराबर नज़र रखे रहे। उधर शहर कोतवाल पुलिस बल के साथ सारी रात पूरी तरह मुस्तैद रहे। जुलूस का शहर में लोगों ने जगह-जगह गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और लंगर भी ख़ूब वितरित किया। शहीदाने करबला व हज़रत कासिम की याद में अकीदतमंदों ने थर्माकोल आदि से बहुत ही सुंदर इमाम हुसैन अलै.का रोज़ा, अलम, ज़ुल्फ़िकार आदि बनाकर अपनी मोहब्बत का सुबूत पेश किया जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। मेंहदी के जुलूस में मुमताज चौधरी, राहत अक़ील, हाजी दानिश वारसी, तहसीन इलाही वारसी, साजिद वारसी, जावेद हसन वारसी, हाजी शहजाद वारसी एडवोकेट, रईसुद्दीन वारसी, ममता चौधरी, हाजी इनायत उल्लाह वारसी, जलील वारसी, फरीद वारसी, गफ्फार वारसी, खादिम अब्बास, डॉक्टर अयाज अली, इंतिजार अहमद, हाजी अजीम वारसी, वहाज अली खान निहाल, शावेज़ नक़वी, वहाज अली खान निहाल, नदीम वारसी सहित तमाम लोग शामिल थे।