भारतीय व्यापार मंडल ने ट्रक ड्राइबर की मृत्यु पर श्रधांजलि दी
इटावा। भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के संयोजन में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जीएसटी विभाग कानपुर की कस्टडी में पंजाब के ट्रक ड्राइबर बलबीर सिंह की मृत्यु होने पर भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत ट्रक ड्राइबर को श्रद्धांजलि देते हुये संग़ठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग से दूरभाष पर वार्ता करते बताया कि जीएसटी विभाग परिसर कानपुर में पंजाब के ट्रक ड्राइबर बलबीर सिंह की मृत्यु के दोषी एफआईआर में नामजद दोनों अधिकारियों को विभाग द्रारा निलंबित करके गिरफ्तार करने और एफआईआर में शामिल तीसरे अधिकारी को भी अभियुक्त बनाया जाये। जिस पर व्यापारी कल्याण आयोग के चेयरमैन ने आश्वासन दिया किया व्यापारियों का सरकार में किसी भी प्रकार से उत्पीड़न नही होने दिया जायेगा एवं दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने बताया बताया 21 जुलाई को जीएसटी के अधिकारियों द्रारा ई वे बिल व टैक्स इनवॉइस जारी की हुई कानपुर से पंजाब जा रही स्क्रैप लदे ट्रक को जाँच करने एवं शक के आधार पर पकड़ कर लखनपुर ले गये थे। 23 जुलाई को ड्राइवर बलबीर सिंह ट्रक में मृत पाये गये थे। श्रधांजलि देने वालो में कानपुर मण्डल उपाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता, शहर अध्यक्ष रजत जैन, जिला कोषाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, शहर महामंत्री सर्वेश जोशी, इब्जा अध्यक्ष पारस जैन आदि रहे।