पारिवारिक ‘बंदिशो’ से दुखी प्रेमी युगल ने जहर खाया,प्रेमिका की मौत

     * प्रेमी अस्पताल में कर रहा जीवन मौत से संघर्ष

___
फोटो:-गांव पहुंची पुलिस मृत  किशोरी का पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरती 

जसवंतनगर (इटावा)। दो प्रेमियों के बीच पारिवारिक बंदिशें भारी पड़ीं और दोनों द्वारा सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया गया, नतीजा यह हुआ  कि प्रेमिका की तो मौत हो गई और प्रेमी एक निजी अस्पताल में  जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहा है।

 मामला जसवंतनगर इलाके के ग्राम जैनपुर नागर से सामने आया है। जिसमें मात्र 15- 16 की किशोर  उम्र के प्रेमी युगल द्वारा गुरुवार रात गांव के एक सुनसान स्थान पर जाकर  एक संग सल्फास खा ली गई। प्रेमिका तो मौत के मुंह में चली गई और प्रेमी  जब तड़प रहा था, तो उसके परिजन  मौके पर पहुंच गए और उसे इटावा एक अस्पताल ले गए, जहां उसका जीवन बचाने का डॉक्टर प्रयास कर रहे हैं।
     जानकारी के मुताबिक जैनपुर नागर गांव में शाक्य-कुशवाहा जातिय अंकित शाक्य(16 वर्ष) पुत्र रामबरन शाक्य का प्रेम इसी गांव की एक 15 वर्षीय किशोरी काल्पनिक नाम सुहानी कुशवाहा से हो गया था। यह मामला गांव में चर्चा का विषय बन गया था। करीब डेढ़ महीने पहले दोनों ही आपस में प्रेमालाप करते पकड़े गए थे।इसके बाद इन प्रेमी-प्रेमिका के साथ इनके घर वालों ने  उत्पीड़नात्मक व्यवहार किया गया था।
   बाद में  किशोरी के घर वालों ने उसे उसकी बहन के गांव कठफोरी भेज दिया था। जबकि किशोर के पिता ने अपने बेटे को नई दिल्ली काम पर भेजा था। इस तरह दोनों एक दूसरे से बिछड़ गए थे।
    बताते हैं कि दोनों के बीच मोबाइल फोन से फिर भी संपर्क बना रहा। अभी दो-तीन दिन पहले जब किशोरी बहन के घर से जैनपुर नागर गांव आई, तो प्रेमी किशोर को नई दिल्ली इस बात की खबर लग गई और वह भी अपने गांव पहुंच गया।
    मौका देख गुरुवार देर शाम दोनों घर से निकले और गांव के बाहर लगभग 100 मीटर दूर स्थित एक सुनसान स्थान ‘देवी के थान’ पर पहुंचे और दोनों ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय लेते संग-संग विषपान कर लिया, जिससे किशोरी की तो मौत हो गई और युवक जब तड़प रहा था, तो गांव के लोगों को पता चला और फिर उसके घर वाले मौके पर पहुंचे ,तो वह उसको तुरंत इटावा एक निजी अस्पताल में इलाज को ले गए, जहां उसका इलाज जारी था।
    घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने गांव पहुंचकर किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
___
 
___

Related Articles

Back to top button