धनुआ ग्राम पंचायत की प्रधान के सारे वित्तीय अधिकार सीज
*दबंग रामपूत यादव की पत्नी शकुंतला हैं, इस गांव की प्रधान
______
जसवंतनगर(इटावा)।भ्रष्टाचार, सरकारी धन के दुरुपयोग, घोर वित्तीय अनियमितताओं तथा अपने पुत्रों के जरिए ग्राम प्रधानी चलाने वाली जसवंत नगर क्षेत्र की ग्रामसभा धनुवा की ग्राम प्रधान शकुंतला देवी यादव पत्नी रामपूत यादव के सभी वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार जिलाधिकारी इटावा ने प्रतिबंधित ( सीज )कर दिए हैं।
साथ ही विकास खंड अधिकारी जसवंतनगर को निर्देश दिए हैं कि धनुआ ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों की बैठक आहूत कर 3 सदस्यों की कमेटी गठित कर शकुंतला देवी के सभी अधिकार निरस्त किए जाने की सूचना ग्राम सभा को अवगत कराई जाए।
जिलाधिकारी अबनीश कुमार राय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि धनुआ की ग्राम प्रधान शकुंतला देवी ने अनेक वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं। अनियमितताओं की जांच जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समय-समय पर किए जाने के बाद उन्हें स्पष्टीकरण नोटिस भेजे गए, मगर प्रधान ने किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया। अनेक भुगतान जो कि लाखों रुपए राशि के हैं, बिना निर्माण कार्य कराए और स्वीकृत राशि ज्यादा के कर दिए गए।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में करोड़ों रुपए की बैंक के ऋण देयता के चलते प्रधान शकुंतला के पति रामपूत यादव की जमीन नीलामी के आदेश किए गए थे।
_____
____ वेदव्रत गुप्ता