बरसात के मौसम में बहुत तेजी से फैल रहा है आई फ्लू

इटावा! जिला अस्पताल मे मरीजों की चल भीड़-भाड़ चल रही है बरसात के मौसम में कई बीमारियां अपना प्रभाव दिखाती हैं संक्रमण तेजी से फैलता है यही कारण है आई फ्लू का तेजी से प्रसार हो रहा है।*

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्रेसांक कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 200- 250 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं जिसमें 50 प्रतिशत मरीज आई फ्लू से ग्रसित है*

*उन्होंने कहा कि पिछले 10-15 दिनों से आई फ्लू के मरीजों की ओपीडी में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में वायरल इन्फेक्शन समेत हवा में प्रदूषण वातावरण में नमी जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। इसकी वजह से मरीज की आंखों से जुड़ी परेशानियां भी बढ़ जाती हैं इसीलिए आई फ्लू संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है।*

*उन्होंने बताया कि आई फ्लू या कंजेक्टिवाइटिस की समस्या बारिश के मौसम में ज्यादा देखी जाती है जिसका कारण है कि कंज्टिवा या पतली और क्लियर लेयर जो पलक के अंदर की परत और आंख के सफेद हिस्से को ढ़कता है उसमें सूजन आ जाती है जिसके कारण आंख हल्की गुलाबी या लाल हो जाती हैं।*

Related Articles

Back to top button