भदोखर थाने की पुलिस ने चोरों के गैंग का किया भंडाफोड़
माधव संदेश/शिवम यादव
रायबरेली। भदोखर पुलिस ने शातिर चोरों के गैंग के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, रविवार की रात घरों में चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से चोरी के लाखों रुपए का सामान बरामद हुआ। गौरतलब है कि जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत
भदोखर थाना क्षेत्र में रात करीब एक बजे नरौका गांव मोड़ के पास पांच युवक चोरी की योजना बना रहे थे। मुखबिर की सूचना पर थानेदार राजेश कुमार सिंह, बेंद चौकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण द्विवेदी , सिपाही दुर्गा प्रसाद यादव , अवधेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी करके पांच आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुम्दापुर गांव निवासी महाराथी, चित्रसेन, उमेश, प्रमोद, प्रेमशंकर को गिरफ्तार किया गया है। इन पांचों आरोपियों के पास से 3350 ग्राम गांजे के अलावा चोरी किए गए छह गैस सिलेंडर, जेवर, 1400 रुपये की नकदी समेत दो लाख का सामान बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी महारथी के खिलाफ चोरी, गैंगेस्टर अधिनियम, मारपीट ,
बलवा समेत 21 अपराधिक मुकदमे भदोखर, लालगंज कोतवाली में दर्ज हैं। इसी तरह चित्रसेन के खिलाफ चोरी, एनडीपीएस एक्ट, शस्त्र अधिनियम समेत के 13, उमेश के खिलाफ दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।