*उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष बने अखिलेश कुमार वर्मा,मुख्तार अहमद बने जिला उपाध्यक्ष।* इटावा। आज शहर के एक होटल में उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष अहेरी पुर प्रधान एंव सराफा व्यवसायी श्री अखिलेश कुमार वर्मा का जिला एंव शहर कमेटी के पदाधिकारियों नें भव्य स्वागत किया, इस अवसर पर श्री मुख्तार अहमद उर्फ बन्टी भाई को इटावा जिला उपाध्यक्ष भी मनोनीत किया।नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वर्मा नें कहा कि वह जल्द ही इटावा के आसपास के जिलों के सगंठनों को मजबूती प्रदान करनें के लिए जुटगें,जैसा कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया है।आज व्यापारी अपराधियों से लेकर पुलिस प्रशासन तक के लिए एक साफ्ट टारगेट है, ऐसा व्यापारियों के संगठित न होने की वजह से है, आज बहुत से व्यापारी संगठन बन रहे हैं, परन्तु ऐसे लोग जिनका व्यापार एंव व्यापारियों से दूर दूर तक कोई नाता तक नहीं है, केवल चंदा वसूलना और मात्र दलाली इनका उद्देश्य रह गया है, व्यापारियों को ऐसे लोगों से भी सावधान रहनें की जरूरत है। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला मंहामंत्री रिषी पोरवाल, जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, भारतेन्द्र भारद्वाज,हाजी शेख आफताब, हाजी गुड्डू मंसूरी, बीके यादव, सै लकी,जैनुल आबदीन, राजीव चन्देल,महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी,युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी, डीपी सिंह तौमर, सीमा श्रीवास्तव,योगेश पांडे, अमित वर्मा, अंकित यादव, मुस्तकीम राइन,लखन सोनी,अवनीश वर्मा, ,गौस मुहम्मद, आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
कवि रोहित चौधरी को राष्ट्रीय कवि संगम का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।वह कवि संगम बुंदेलखंड प्रांत के पहले से अध्यक्ष भी हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष
November 19, 2024
इटावा पुलिस का इन्टाग्राम एकाउन्ट प्रदेश में नम्बर 02 रैंक की फॉलोअर्स की संख्या हासिल की है ।
November 19, 2024
चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उप्र में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बाँटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है। ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गये वोटिंग के अधिकार को छीनने का ग़ैर-क़ानूनी कृत्य है। इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि वो स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे। @SpokespersonECI @CEOUP #SupremeCourt #AllahabadHighCourt
November 19, 2024