42 ग्राम पंचायतो मे एक लाख से अधिक पौधे रोपे

 

ऊसराहार, इटावा। विश्व पर्यावरण दिवस पर ताखा की 42 ग्राम पंचायतो मे एक लाख से अधिक पौधे रोपे गए सभी ग्राम पंचायतो मे ढाई हजार से लेकर 26 सौ पौधो का ब्रक्षारोपण किया गया एसडीएम ने तहसील परिसर मे ब्रक्षारोप किया उन्होंने कहा वर्तमान वातावरण मे पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हर परिवार को एक पौधा लगाना चाहिए और जिस तरह अपने बच्चो की देखभाल परिवार के सदस्य करते हैं उसी तरह पौधे की भी देखभाल करनी चाहिए।

विश्व पर्यावरण दिवस पर ताखा मे जमकर पौधरोपण किया गया ताखा की सभी ग्राम पंचायतो मे ब्रक्षारोपण किया गया सभी सरकारी स्कूलो एंव सरकारी इमारतों व सरकारी आवासो पर भी ब्रक्षारोपण किया गया खंड विकास अधिकारी राजकुमार शर्मा के मुताबिक ताखा क्षेत्र की 42 ग्राम पंचायतो मे एक लाख नौ हजार पौधो का ब्रक्षारोपण करने के लिए अभियान चलाया गया है प्रत्येक ग्राम पंचायत मे ढाई हजार से लेकर 26 पौधों के बीच पेड लगाए जा रहे हैं उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार एंव खंड विकास अधिकारी ताखा राजकुमार शर्मा ने मामन स्टेडियम एंव तहसील व ब्लाक परिसर मे ब्रक्षारोपण किया उपजिलाधिकारी ने ब्रक्षारोपण करते हुए लोगो से अपील की पौधा लगा देने से हमारी जिम्मेदारी खत्म नही हो जाती है आज के परिवेश मे ब्रक्ष की देखरेख भी एक बच्चे की तरह करनी पडती है तब जाकर पौधा ब्रक्ष का आकार ले पाता है यदि हम केवल ब्रक्षारोपण तक ही सीमित रह जाएगे तो पौधे को जानवर खा जाएंगे या फिर कोई तोड देगा इसलिए यदि हम ब्रक्षारोपण कर रहे हैं तो हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम उसकी देखभाल भी करे और उसे उसकी सही अवस्था तक पहुचाने तक हम देखरेख करते रहे तहसील परिसर मे लगाए एक पौधे की जिम्मेदारी भी उन्होंने लेते हुए कहा इसकी देखरेख वह खुद करेगे इसी तरह तहसील एंव व्लाक व स्कूल के सभी शिक्षक एक एक पौधे को लगाने के बाद उसकी देखरेख करे यदि कुछ समय तक भी हमने देखरेख कर ली तो काफी संख्या मे पौधे ब्रक्ष का आकार ले लेंगे और हमे शुद्ध हवा देने मे सहायक होंगे ब्रक्षारोपण मे एसडीएम देवेन्द्र कुमार पांडेय के साथ तहसीलदार मोहम्मद असलम खंड विकास अधिकारी राजकुमार शर्मा पंचायत सचिव अनुज श्रीवास्तव लेखपाल रोहित कुमार आशीष वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button