इटावा 14 जुलाई, 2023- जिलाधिकारी अवनीश राय ने बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया।उन्होंने भरेह यमुना नदी के संभावित बढ़ते जलस्तर को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित गांव की चाक-चौबंद व्यवस्था की जाए एवं उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि टीम बनाकर गांव का सर्वे किया जाए। उन्होंने कहा कि वाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट रहेगा किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं होगी। उन्होंने कहा कि समस्त बाढ़ क्षेत्र की चौकियों पर कर्मचारी अलर्ट रहेंगे साथ ही चौकियों के माध्यम से निगरानी भी करते रहेंगे। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित समस्त ग्राम वासियों से अपील की जो भी ग्रामवासी निचले स्तर पर रह रहे हैं उनको अभी से सूचना देकर ऊंचे स्थल पर पहुंचाया जाए। उन्होंने कहां की स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार की जा चुकी है एवं पिछले वर्ष की भांति इस बार भी कोई भी जनहानि नहीं होगी, जिस पर जिला प्रशासन सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट में बाढ़ कंट्रोल रूम बनाया गया है कोई भी समस्या आने पर शिकायत की जा सकती है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह ,क्षेत्राधिकारी चकरनगर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button