शावकों में से 3 शावकों की मौत के बाद घमासान
इटावा! इटावा सफ़ारी पार्क में जन्मे 5 शावकों में से 3 शावकों की मौत के बाद घमासान! इटावा सफारी पार्क में इस समय 19 शेरों का कुनबा है ओर इटावा समेत आसपास के क्षेत्र के लिए इटावा लायन सफारी एक पर्यटन का केंद्र बना हुआ है जहाँ न सिर्फ भारत बल्कि विदेश से भी सैलानी शेरों के दीदार करने आते हैं! यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इटावा लाइन सफारी में हाल ही में जन्मे 5 शावकों में से 3 की मौत पर सफारी प्रबंधन पर सवाल उठाये हैं! अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है कि देखरेख व लापरवाही से 3 शावकों की मौत हुई है,, इस अनदेखी पर जवाबदेही तय होनी चाहिए!इटावा में समाजवादी पार्टी के पैनल ने एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव को ज्ञापन देकर इटावा सफारी पार्क में हुई 3 शावकों की मौत मामले की विस्तृत जांच व जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने की मांग की है! बीती 6 जुलाई को इटावा सफारी पार्क में बब्बर शेरनी सोना ने 5 नवजात शावकों को जन्म दिया था जिनमें 2 शावक जिंदा है और 3 शावको की मृत्यु हो चुकी है!