जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आयोजन 

 

बकेबर, इटावा! राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ के निर्देश पर दिनांक 12 अगस्त को न्यायालय सभागार इटावा में धारा 138 एन आई एक्ट के तहत चेक बाउंस के मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा

उपरोक्त जानकारी ग्राम लवेदी में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयंसेवक अश्वनी त्रिपाठी ने कही

उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनांक 12 अगस्त को न्यायालय सभागार इटावा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एवं प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव के संयोजन में धारा 138 एन आई एक्ट के मामलों (यानी कि चेक बाउंस) को आपसी सुलह समझौते से निपटाया जाएगा

श्री त्रिपाठी ने कहा कि जिन लोगों के चेक बाउंस के मामले न्यायालय में विचाराधीन है वह संबंधित न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र देकर अपने मामलों को लोक अदालत के माध्यम से निपटा सकते हैं जिससे आपका धन समय दोनों बचेगा

उन्होंने लोगों से आव्हान किया कि आप लोग अधिक से अधिक लोगों को जिनके चेक बाउंस के मामले न्यायालयों में विचाराधीन हैं उन्हें जानकारी देकर उपरोक्त लोक अदालत में भेजें

इस अवसर पर चंद्रपुरा प्रधानपति जागरण कुमार, पूर्व प्रधान शिशुपाल सिंह, पूर्व प्रधान अवधेश सिंह, सोनेलाल ,अंकित, वीरेंद्र सिंह, सुषमा देवी, सुंदरलाल, राजवीर, विपिन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button