इटावा! अपर जिला मजिस्टेªट ने बताया कि जैसा कि सर्वविदित है कि श्रावण मास चल रहा है। श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कॉवड़ लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। जनपद इटावा की सीमा में थाना चौबिया क्षेत्र से प्रवेश कर बसरेहर होते हुए फर्रूखाबाद अण्डर ब्रिज (एनएच-2) के नीचे से भरथना चौराहा होते हुए फर्रूखाबाद ओवर ब्रिज से बायें मुड़कर साबितगंज, तहसील चौराहा, बल्देव चौराहा से कुछ कावड़िये नीलकंठ मन्दिर जलाभिषेक करते हैं, जबकि सर्वविदित है कि अधिकतर कांवड़िये भिण्ड (म0प्र0) के होते हैं जो बल्देव चौराहा से रामगंज, पंचराहा, छैराहा, टी0टी0 होते हुए उदी चौराहा से चम्बल पुल पार कर थाना फूप से होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करते हैं साथ ही जनपद आगरा की ओर जाने वाले कांवड़ यात्री उदी चौराहा से दाहिनी ओर मुड़कर थाना बढ़पुरा, पछायगांव होते हुए थाना चित्राहाट, बाह से आगरा में प्रवेश करते हैं। कावड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों के आवागमन से कांवड़ियों के साथ दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है, जिसके दृष्टिगत जनपद इटावा में श्रावण मास के मध्य पड़ने वाले सोमवार क्रमशः दिनांक 10.07.2023, 17.07.23, 24.07.23, 31.07.23, 07.08.23, 14.08.23, 21.08.23, 28.08.23 को रविवार की प्रातः 08ः00 बजे से सोमवार को सायं 20ः00 बजे तक यातायात रूट का डायवर्जन किया गया है, जो इस प्रकार है फर्रूखाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन जो बसरेहर, फर्रूखाबाद अण्डर ब्रिज (एनएच-2) होकर जाना चाहते हैं वह वाहन थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत कर्री पुलिया से सैफई हवाई पट्टी होते हुए आईटीआई चौराहा (एनएच-2) इटावा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे, इकदिल की तरफ से फर्रूखाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन आईटीआई चौराहा से सैफई हवाई पट्टी, कर्री पुलिया होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे, बस स्टैण्ड से रोडवेज की बसें जिन्हें फर्रूखाबाद की तरफ जाना है वह चौधरी पेट्रोल पम्प, एसएसपी चौराहा, आटीआई चौराहा से सैफई हवाई पट्टी, कर्री पुलिया होते हुए अपनी गन्तव्य को जायेंगी, जो भारी वाहन मानिकपुर मोड़ से फर्रूखाबाद की तरफ जाना चाहते हैं वह वाहन पक्का बाग (अण्डर ब्रिज एनएच-2) के नीचे से दाहिने मुड़कर बकेवर, भरथना होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे, जो भारी वाहन लुहन्ना चौराहे से यमुना ब्रिज की तरफ जाना चाहते हैं वह लुहन्ना चौराहा से सांई धर्मकांटा से सराय भूपत होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे एवं जो भारी वाहन चकरनगर से उदी मोड़ की तरफ जाना चाहते हैं वह चकरनगर से बकेवर होते हुए एनएच-2 के माध्यम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

Related Articles

Back to top button